स्वामी बालनाथ संस्कृत विद्यापीठ का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

स्वामी बालनाथ संस्कृत विद्यापीठ का भव्य उद्घाटन समारोह


गाजियाबाद।  मेरठ रोड़ स्थित सेवा नगर में स्वामी बालनाथ संस्कृत विद्यापीठ के उद्घाटन समारोह में आज आचार्य चन्द्रपाल शास्त्री के ब्रह्मत्व में महायज्ञ सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य यज्ञमान स्वामी बालनाथ जी रहे।


यज्ञोपरान्त सर्वश्री नरेश चंद्र आर्य,प्रवीण आर्य व विद्यापीठ की प्रबन्धिका सुधा चतुर्वेदी जी के ईश्वरभक्ति के सुमधुर भजन हुए।



मुख्यवक्ता श्री राम प्रकाश शर्मा जी कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी ने 1935 में हरिद्वार में गुरुकुल काँगड़ी की जब स्थापना की थी तो शुरू में केवल तीन विद्यार्थी विद्याध्ययन के लिये आये थे और आज अपने कार्यों के लिए देश विदेश में विख्यात है। इसी प्रकार भले ही आज यहाँ छात्रों की संख्या कम है लेकिन आने वाले समय में यह विद्यापीठ खूब फलेगा फुलेगा यहाँ के सुसंस्कारित छात्र देश के सर्वांगीण विकास में सहयोग करेंगे।
विशेष आमंत्रित स्वदेशी आयुर्वेद,हरिद्वार के निदेशक डॉ आर के आर्य जी ने इस पुनीत कार्य के लिए अधिकारिओं को बधाई दी और जन मानस से तनमन धन से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर ब्रह्मचारियों द्वारा व्यायाम का सुन्दर प्रदर्शन किया गया।
मंच का कुशल संचालन प्रधानाचार्य डॉ अग्निदेव शास्त्री जी ने किया। स्वामी बालनाथ जी ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।


समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री चौ मंगल सिंह,सर्वेश शास्त्री, प्रद्योत पराशर,योगेश त्यागी, सौरभ गुप्ता,सुरेश प्रसाद,जय प्रकाश,रविन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। शांतिपाठ व ऋषिलंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।