टॉपरों को पछाड़कर बड़े टॉपर बने डॉ. संदीप चौरसिया, जीता गोल्ड मेडल

डॉ. संदीप चौरसिया ने सभी टॉपरों को पछाड़ते हुए जीता गोल्ड मेडल
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है,
मुसीबतों के भरे दलदल में हमने अपनी ज़िंदगी को धंसा कर का ठेला है,
यूं ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले,
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!


नागपुर, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने इस बार महाराष्ट्र में अपना लौहा मनवा लिया है। मुंबई सहित अन्य शहरों के टॉपरों को पीछे छोड़ते हुए डॉ. संदीप चौरसिया ने डीएम कार्डियोलॉजी में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।



मेडिकल की पढ़ाई में एमबीबीएस (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) करने के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में राज्य ही नहीं, बल्कि देशभर के स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थी बैठते हैं। विशेष बात यह है कि महाराष्ट्र में यह सिर्फ 5 जगह ही डीएम कार्डियोलॉजी होता है, जिसकी महाराष्ट्र भर में 18 सीट हैं। इस परीक्षा में हर बार मुंबई सहित अन्य शहरों के विद्यार्थी बाजी मारते थे, लेकिन यह पहली बार है कि जब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. चौरसिया ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कार्डियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. मुकुंद देशपांडे, डॉ. प्रदीप देशमुख, डॉ. सुनील वासिमकर, माता-पिता गीता देवी व प्रेम नारायण चौरसिया और पत्नी स्नेहल चौरसिया, मित्र कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जरे व पंकज सरकटे को दिया।
चौरसिया समाज अपने इस प्रतिभावान, ऊर्जावान और गतिमान की श्रेष्ठता कायम करने वाले डॉ. संदीप चौरसिया पर गर्व है और हार्दिक शुभकामनाएं देती है तथा अपेक्षा रखती है कि इसी तरह समाज के अन्य विद्यार्थी प्रेरणा लेकर मिशाल कायम करते रहेंगे।