उप्र युवा व्यापार मंडल ने सरकार से एकल यूज प्लास्टिक बाबत दोतरफा बयान पर स्पष्टीकरण मांगी

नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा आज  सेक्टर 49 प्रदेश कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि माननीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा दिया गया बयान की एकल यूज़ प्लास्टिक को बंद नहीं किया जाएगा, इससे एक दुविधा उत्पन्न हो गई है;  क्योंकि एक तरफ तो प्रधानमंत्री  एक न्यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ मंत्री जी इसे  अपनी अपनी इच्छा से ) बंद करने की बात कह रहे हैं !



उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि सरकार की बात समझ से परे है। एक तरफ तो छोटे व्यापारियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है जो  प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं वह भंडारे में यूज हो रही थर्माकोल की प्लेट के लिए संचालकों को  दी जा रही है।


उन्होंने सरकार से साफ-साफ कहा कि वह अपना सबसे पहले रुख साफ करें कि करना क्या है?  उत्तर प्रदेश  युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री नवनीत गुप्ता ने कहा कि हम सरकार के हर फैसले में साथ में हैं, मगर सरकार भ्रम ना फैलाएं क्योंकि छोटे दुकानदार पशोपेश में है।


रेहड़ी पटरी वाले अगर पन्नी रखते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है और जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन से और भारत सरकार से अनुरोध किया जाता है कि इस विषय में अपना एक साफ तौर पर बयान जारी करें की प्लास्टिक प्रतिबंधित है या नहीं !


जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल ने कहा कि सरकार मनमानी ना करें। आम जनता का भी ध्यान रखें और आम लोगों को होने वाली परेशानियों के विषय में भी सरकार को ध्यान रखना चाहिए।


आज की मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, चेयरमैन नवनीत गुप्ता,  जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग,  जिला महामंत्री  विवेक शर्मा,  दीपक गर्ग, ललित गोयल, मोतीलाल, मिथुन चौहान, राकेश शर्मा आदि व्यापार मंडल के सदस्य सम्मिलित हुए!