प्रियांशू बनी नार्थ ईस्ट आईकन इंडिया

** जारंडीह की रहने वाली प्रियांशू ने किया झारखण्ड का नाम रौशन
*** बोकारो थर्मल कार्मल स्कूल में पढ़ती थी प्रियांशू


जारंडीह। अगर आप किसी भी चीज़ के बारे में सपने देखते हैं तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं। यह साबित कर दिखाया है कथारा की प्रियांशू माला ने । राजस्थान के जयपुर में हेरिटज रिसार्ट में आयोजित मिस्टर एण्ड मिसेस नॉर्थ ईस्ट आइकन इंडिया सीजन -6 प्रतियोगिता में कथारा जारंडीह की प्रियांशू माला सेकेंड रनर-अप रही । बेरमो अनुमंडल के जारंडीह निवासी प्रियांशू माला झारखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही थी । इस प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।



प्रियांशू माला फिलहाल रांची से पढ़ रही है। लेकिन वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उनके पिता नरेश प्रसाद चौधरी बोकारो थर्मल - कथारा में ऑटो चलाते हैं । लेकिन वे और प्रियांशू की माँ विना देवी अपनी पुत्री के सफलता के प्रति काफी खुश हैं ।प्रियांशु ने कहा कि माता पिता ने मेरे ऊपर बिस्वास किया है और मेरे हर कार्यो में मेरा समर्थन करते हैं वे ही मेरे आदर्श है।मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है।