5 दिवसीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे सांसद व पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में 2 अक्टूबर से सेकेंड दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आगाज होगा। पांच दिवसीय ट्रेड फेयर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा करेंगे। फेयर आम लोगों के लिए प्रतिदिन सुबह 11 से शाम सात बजे तक चलेगा। इसमें देश विदेश के 400 संगठन अपने एक लाख से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क होगा।



यह जानकारी सेक्टर-62 स्थित एस्सपो सेंटर में मंगलवार को हुई प्रेस कान्फेंं्रस में सेंटर के डायरेक्टर जय मनीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में देश दुनिया के 400 से अधिक संगठन मशीनरी, प्रॉद्योगिकी, हथकरघा, हस्तशिल्प, लाइफ स्टाइल, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, होम डेकोर, ब्यूटी एंड वेलनेस, फूड और एफएमसीजी से संबंधित एक लाख से भी अधिक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाएंगे। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग, पशुपालन मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, राष्ट्रीय लघु उद्योग और एमएसएमई मंत्रालय भी अपने उत्पाद पेश करेंगे।