बैंक पांच ट्रिलियन के अर्थव्यवस्था के लिए कस रहे कमर

नोएडा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था के नारे को जमीन पर उतारने के लिए बैंकों ने कमर कस ली है। आम जनता में बैंकिंग व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने और उन तक पहुंच बढ़ाने के मकसद से बैंकों ने नई योजना पर अमल करने की शुरुआत की है।



इसके तहत विभिन्न बैंक दो चरणों में देश के 400 शहरों में आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाएंगे। इसमें स्टेट बैंक अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस योजना का मकसद एमएसएमई इंडस्ट्री के साथ ही ग्राहकों को विभिन्न खुदरा ऋण उत्पाद प्रदान करना है। इसके तहत सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सिंडीकेट बैंक की ओर से 03 अक्टविशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।


यह जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम एडमिनिस्ट्रेशन दीपक कौशिक और सिंडीकेट बैंक के खुदरा बैंकिंग इकाई के जीएम दलजीत सिंह बेदी ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर में ग्राहक उन्मुख योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसका मकसद होम लोन, ऑटो लोन, एमएसएमई ऋण, एजुकेशन लोन, कृषि और पर्सनल लोन शामिल है। इस पहल के तहत ग्राहक बैंकों में अपने बचत बैंक और बीएसबीडी खाते भी खोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में देश के कुल 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक अपनी पहुंच बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे अर्थ व्यवस्था को भी गति मिलेगी।