बलिदानियों का बलिदान हमेशा बड़ा होता है: गोपाल

** बलिदानियों का बलिदान हमेशा बलिदान है - गोपाल


नोएडा। भंगेल स्थित नोएडा कन्या इण्टर कॉलेज में हिन्दू जागरण मंच नोएडा महानगर की बैठक हुई जिसमें प्रांत संगठनमन्त्री गोपाल, प्रांत उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सह प्रांत प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, महानगर संरक्षक इन्द्रजीत वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।


 


प्रांत संगठनमंत्री गोपाल ने कहा कि बलिदानियों का बलिदान हमेशा बलिदान होता है। हमे उनको कभी नही भूलना चाहिए। हमको हमेशा उन्हें याद रखना चाहिए ये दायित्व पूरे समाज का है। और समाज को बाद में भी उस परिवार की चिंता करनी चाहिए। उसी विषय को लेकर समाज जाग्रत ही उसके लिए मेरठ प्रांत में हिन्दू जागरण मंच 4 स्थानों (17 नवंबर मेरठ, 1 दिसंबर बिजनौर, 15 दिसंबर गाजियाबाद और 22 दिसंबर मुरादाबाद) पर बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम करेगा। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता टोली बनाकर बलिदानियों के परिवार से मिलेंगे और उनसे कार्यक्रम में आने का आग्रह करेंगें। जहां बलिदानी का परिवार रहता है उस जगह की मिट्टी को कलश में एकत्र करके कार्यक्रम लाया जायेगा और उस मिट्टी से पौधरोपण किया जाएगा जिससे उस पौधे के रुप में बलिदानी का नाम जिंदा रह सके। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि शीघ्र अपने क्षेत्र की टोली गठित कर इस कार्य में सभी लग जाएं ।


इस अवसर पर भैयालाल बघेल, कैलाश शर्मा, शिवाजी, दिग्विजय तिवारी, दीपक, देवेन्द्र, रोहताश, बिरेन्द्र शर्मा, राकेश यादव, सुशील शर्मा, श्यामू, शिवम, अवधेश मिश्रा, राहुल, रामविशाल, सिकुल झा, राजमन सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।