भाकियू लोकशक्ति ने बेटी को दिलाया इंसाफ़

** भाकियू लोकशक्ति के द्वारा बेटी को मिला पूर्ण इंसाफ़


नोएडा। आज भाकियू लोकशक्ति के द्वारा एक पंचायत का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह के नेतृत्व में कैलाश इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा पर किया गया। 
कैलाश इंस्टीट्यूट में एमएससी प्रथम वर्ष नर्सिंग (सेशन 2019 2020) में छात्रा नीतू कश्यप ने दाखिला लिया जिसमें उसके हाई स्कूल से लेकर बीएससी तक के मूल कागजात जमा कराकर ₹60000 फीस जमा कराई। डेढ़ माह बाद छात्रा का जिला हाथरस में सरकारी सेवा में चयन हो गया। 22 अक्टूबर को छात्रा को मूल दस्तावेजों के साथ हाथरस में उपस्थित होना है, लेकिन पिछले 10 दिनों से छात्रा /अभिभावकों के साथ अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट मूल कागजों के लिए चक्कर लगा रही है।



इस्टीट्यूट में कार्यरत संदीप गोयल मूल कागजात देने के बदले अभिभावकों से ₹300000 की मांग कर रहे थे। यह मामला जब भाकियू लोकशक्ति के संज्ञान में तो भाकियू लोकशक्ति के द्वारा कैलाश इंस्टीट्यूट पर आज पंचायत की गई। जिसमें इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने पंचायत में अपनी गलती मानी और छात्रा के सभी मूल दस्तावेज  4000 हजार रुपये का चैक के द्वारा वापस किए और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री  के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सोपा जिसमें जल्द से जल्द सभी कालेज /इंस्टीट्यूट के नाम पर शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की नहीं तो भाकियू लोकशक्ति उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।


पंचायत में प्रताप नागर, राजमल चौधरी, राजेश उपाध्याय, ओम दत्त चौहान, रामकुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, विनोद चौधरी, दीन मोहम्मद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।