डॉ. महेश शर्मा ने गांधी जयंती पर डाक विभाग व कैलाश अस्पताल द्वारा विशेष आवरण " स्पेशल कवर " किया जारी

नोएडा। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर आज नोएडा के कैलाश सभागार में डाक विभाग व कैलाश हॉस्पिटल द्वारा विशेष आवरण " स्पेशल कवर " जारी किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि आज गांधी जी के दर्शन प्रासंगिक हैं और गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति सही अर्थों में संकल्प ले ले तो कोई कार्य असंभव नहीं है।



उन्होंने बताया कि देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है।अब देश से सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म किये जाने की जरूरत है। भारत सरकार के इस अभियान में सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए हर एक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में 30 लाख करोड़ टन प्लास्टिक का उपयोग होता है। रिसाइकिल जबकि 9 प्रतिशत ही हो पाता है। आज नदियां और सागर प्लास्टिक के कचरे से भरे पड़े हैं। उन्होंने प्लास्टिक से होनेवाले कैंसर का भी जिक्र किया।
इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के डायरेक्टर सुप्रियो घोष ने कहा कि डाक विभाग 1948 में गांघी जी के उपर डाक टिकटों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की थी। भारत सहित दुनिया के 30 देशों ने गांधी जी के उपर डाक टिकट जारी किए हैं।
इस मौके पर डाक विभाग के अधिकारी रामनरेश सिकारिया, सुशील त्रिपाठी , आर एन शर्मा सहित कई डाककर्मी व शहर के गणमान्य व पत्रकार मौजूद थे।