एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान है एमिटी विश्व विद्यालय : प्रियंका चोपड़ा

** बाॅलीवुड की प्रख्यात अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों से की मुलाकात


नोएडा। आज एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अत्यंत हर्ष भरा रहा जब बाॅलीवुड की प्रख्यात अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म '' द स्काइइज पिंक'' के प्रमोशन के लिए एच ब्लाक, एमिटी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच पहुंची और फिल्म से संबधित जानकारी साझा की।



इस अवसर पर एमिटी हयूमिनिटी फांउडेशन की चेयर परसन श्रीमती पूजा चौहान, एमिटी स्कूल फाइन आर्ट एंव एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी के चेयर परसन श्रीमती दिव्या चौहान एंव एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा .(श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने उनका स्वागत किया।


इस अवसर पर काफी संख्या में एमिटी विश्व विद्यालय के छात्र, शिक्षक गण एंव अधिकारी गण उपस्थित थे। सुश्रीप्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म '' दस्काइ इज पिंक'' के सह कलाकार रोहित सराफ एंव फिल्म की निर्देशिका श्रीमती सोनाली बोस भी मौजूद थीं।


बाॅलीवुड की प्रख्यात अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक लंबे वक्त के बाद आज दिल्ली एनसीआर आई हूं और पहली बार एमिटी विश्वविद्यालय आई हूं। तीन साल के बाद उनकी बाॅलीवुड की फिल्म रिलिज होर ही है। यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता हुई कि एमिटी स्कूल ऑफ  फिल्म एंड ड्रामा के द्वारा छात्रों को एक्टिंग, फिल्म निर्देशन, संपादन आदि सिखाया जाता है जो कल के युवा नये विचारों के साथ आने वाले समय में बाॅलीवुड एंव हाॅलीवुड में कार्य करेगें।


प्रियंका ने कहा कि मुझेपूर्ण विश्वास है कि एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा द्वारा बनाये गये भविष्य के फिल्म निर्माताओं के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। सुश्री चोपड़ा ने कहा कि है एमिटी विश्वविद्यालय एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान है और यहां के छात्र सबसे अच्छे दर्शक हैं।


इस अवसर पर छात्रों को प्रख्यात अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल एंव शोषित वर्ग की बालिकाओं हेतु एमिटी हयुमिनिटी फाउडेंशन द्वारा संचालित विद्यालय ''अमिताशा'' की छात्राओं ने सुश्री प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की।


इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के सलाहाकार प्रो आर के डार्गन, एमिटी विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक्स डा .अलका मुजांल भी उपस्थित थी।