गौतमबुद्धनगर में 50 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग द्वारा 50 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दी गई है। इनमें डीजल के 10 वर्ष और पेट्रोल के 15 वर्ष आयु पूरे कर चुके वाहन शामिल हैं। उसके बावजूद जिले में ये वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। सितंबर में भी 10 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया था। उसके बावजूद वाहन स्वामियों ने प्रमाण पत्र जमा नहीं किए थे।




एआरटीओ एके पांडेय ने बताया कि एनजीटी ने आदेश दिया था कि एनसीआर में डीजल के 10 वर्ष और पेट्रोल के 15 वर्ष पुराने वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। ऐसा प्रदूषण के मद्देनजर किया गया है। परिवहन विभाग एनजीटी के आदेश के पालन में गौतमबुद्ध नगर जिले में कार्रवाई कर रहा है।


उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 54 एवं 55 के तहत दोपहिया व चार पहिया वाहन, जिनका पंजीकरण 18 अप्रैल 1998 के बाद हुए हैं और जिनकी निर्धारित आयु पूरी हो चुकी है, ऐसे वाहनों के पंजीकृत निरस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 साल पुराने वाहन अगर नोटिस के बावजूद चलते हुए पाए जाएंगे, उन्हें परिवहन विभाग जब्त कर लेगा।