होलसेल मार्किट से ही बचेगी राजस्व की हानि : कुच्छल

** होलसेल मार्किट निर्माण से ही बचेगी राजस्व की हानि : नरेश कुच्छल


नोएडा। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपर आयुक्त वाणिजियक कर विनय से शिष्टाचार मुलाकात की और व्यापारी समस्याओं से अवगत कराया।



जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि नोएडा शहर मे होलसेल मार्किट ना होने के कारण बाहरी राज्यों से माल आता है। इस बाबत पहले भी विभाग को डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन द्वारा सूचित किया गया था परंतु माल अभी भी बाहरी राज्यो से आ रहा है जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि हो रही है और नोएडा के डिस्ट्रीब्यूटरों का माल नही बिक पा रहा है। छोटी मोटी कमियों के लिए व्यापारियों को परेशान ना किया जाये पुख्ता जानकारी होने पर ही आवश्यक कार्यवाही की जाये जिससे व्यापारियों के उत्पीड़न की आशंकाओं को कम किया जा सके।


व्यापारी समस्याओं को सुनने के बाद अपर आयुक्त  विनय  ने कहा कि की उपरोक्त संदर्भ मे कार्यवाही की जा रही है राजस्व की चोरी बर्दास्त नही की जायेगी और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही के लिए विभाग प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़, चैयरमेन रामअवतार सिंह, आर के रेवाड़, पीयूष वालिया, अजय कुमार, महामंत्री दिनेश महावर, सुभाष त्यागी, सोनवीर सिंह मौजूद रहे