लखनऊ कैंट प्रत्याशी दीपक चौरसिया को जिताने की अपील की

लखनऊ कैंट प्रत्याशी दीपक चौरसिया को जिताने की चौरसिया श्यामसुंदर दास की भावुक अपील 
*******************************************


इस बार जनहित किसान पार्टी ने लखनऊ कैंट से दीपक चौरसिया को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। एक तरफ सभी बड़े राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं जनहित किसान पार्टी ने अपने दम - खम दिखाने को तैयार है और प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है।



जनहित किसान पार्टी ने पार्टी प्रत्याशी के तौर पर दीपक  चौरसिया को जो महान विचारक, डॉ भीमराव अंबेडकर के पथ- प्रदर्शक व ओबीसी के प्रणेता व सांसद रहे बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के पोते हैं, चुनावी मैदान में उतारा है। ये जुझारु, मेहनती, कर्मठ हैं।  चौरसिया समाज सहित अन्य वर्गों के लिए इस बार यही अवसर है कि उन्हें विजयी बनाया जाए और अपने शक्ति के प्रदर्शन को दिखाया जाए।


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्याम सुंदर दास ने इस मौके पर चौरसिया समाज से भावुक अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लखनऊ केंन्ट प्रत्याशी श्री दीपक चौरसिया जी को सभी का समर्थन बहुत जरूरी है। इससे सभी लोगों का सम्मान बढेगा।
 सिर्फ मंच पर बड़ी- बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता है।हमें हरिजनों से सिखना चाहिए, कि वे कैसे एकजुटता को दर्शाते हैं। हमें भी एक ताकत से इस बार ताकत दिखानी है। जो चौरसिया महासभा के भाई अगर हमें साथ देने नहीं आते  हैं,  तो समझा जाएगा की वह समाज को अंधकार में रखना चाहते हैं और सगंठन सिर्फ अपने स्वार्थों के लिए बनाए हुए हैं। इसके लिए हम सभी आम जनमानस को सोचना होगा। 
उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से चौरसिया समाज अंधकार में जी रहा है। सिर्फ मंच, माला, माईक से कुछ नहीं होता है। हमें रोड पर भी उतरना होगा। हम लोगों को एक होकर शक्ति, क्षमता दिखाने की जरूरत है, कि हम भी कुछ कर सकते हैं। जीतने, हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। अधिक वोट मिलने से हमारे समाज की इज्ज़त और सम्मान हर दलों में बढाने लगेगा। आप सभी साथियों से निवेदन है कि यह बड़ा अवसर है। आइए,  जो जिस लायक है, वह उसी तरह से इस हक और सम्मान की लड़ाई में अपना योगदान जरूर दें। हमें समाज के हितों के लिए सबको एकजूट होना पड़ेगा। समाज के जो भी नेतागण हैं,  वह अगर किसी अन्य दलों का प्रचार करते पाए जाते हैं तो सभी समाज के लोगों को जवाब वह खुद ही देगें। 


पूर्व लोकसभा चुनावों में किसी भी बड़ी पार्टियों ने आज तक एक भी टिकट अपने समाज के लोगों नहीं दिया है।
आइए, सभी दलों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाया जाए। 
धन्यवाद! नमस्कार!! 
चौरसिया श्यामसुंदर दास
व्हाट्सएप मो.9792396001.9140829792.