एक दिव्य कोशिश: घायल व पीलिया से ग्रसित मुकेश चौरसिया को हॉस्पिटल में कराया भर्ती
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
लखनऊ। यह जो सज्जन व्हीलचेयर में नजर आ रहे हैं इनका नाम मुकेश चौरसिया है। उम्र है 55 वर्ष। नाका चारबाग लखनऊ में रहते हैं। ये इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास में चाय का ठेला लगाते हैं। 7 दिन पहले इनका एक्सीडेंट हो गया था। पैरों में स्वेलिंग आ गई है। पीलिया भी हो चुका है। ये ईलाज के लिए हस्बैंड के बाहर बैठे थे, बहुत मायूस गुमसुम। इस पर एक शख्स ने उनसे पूछा, क्या हो गया आपके पैर में ?
उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हो गया है और पीलिया जबरदस्त है। डॉक्टर भर्ती नहीं कर रहे। उस शख्स ने तत्काल इनको ले जाकर डॉक्टर से बात कर सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के 12 नंबर बेड पर भर्ती कराया। चाचा साथ में थे , भाई- मां सब नाका में रहते हैं। अब मुकेश चौरसिया जी आठ नंबर बेड पर मेडिकल वार्ड में भर्ती हैं। ईश्वर मुकेश चौरसिया जी को शीघ्र ठीक करें, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।
ऐसी दिव्य कोशिश करनेवाले व मानवतावादी दृष्टिकोण रखनेवाले उस महानुभाव ने परमार्थ की जबर्दस्त कोशिश की है। नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए कोटिशः धन्यवाद ! जिन्होंने चौरसिया समाज के पीड़ित व्यक्ति को मदद की है।