मोटरसाइकिल सहित अवैध शराब, बीयर बरामद

 नोएडा। जनपद में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग अभियान  चला रहा है। गत दिवस विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। 


देर शाम को आबकारी विभाग की टीमों  द्वारा जेवर, दनकौर के ग्रामीण क्षेत्रों व नोएडा के सेक्टर -14 फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली की तरफ से आने रोड पर व नगली वाजिदपुर मैं अवैध शराब की तस्करी/ बिक्री रोकने के उद्देश्य से छापेमारी/ रोड चेकिंग की गई।



रोडचेकिंग के दौरान सेक्टर 14 फ्लाईओवर के नीचे से एक मोटरसाइकिल  नंबर यूपी 16 बीएम 9171 पर 2 पेटी  ट्यूबर ब्रांड की बियर फॉर सेल इन दिल्ली ओन्ली के साथ दो व्यक्ति को जिनका नाम 1-राहुल पुत्र सुरेश यादव निवासी सेक्टर 93 गेझा थाना फेस -2 जनपद गौतम बुध नगर और 2- रोहित शर्मा पुत्र रामदेव निवासी सेक्टर 93 गेझा थाना फेस -2 जनपद गौतम बुध नगर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 20 में एफआईआर दर्ज  करायी गई।


जेवर क्षेत्र मे छापेमारी के दौरान जेवर खादर गांव से बाहर खेत मे छिपा कर रखी गयी 5 पेटी असली संतरा ब्रांड की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गयी। सम्बन्धित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।


उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध शराब पर अंकुश लगाने एवं ओवर रेट को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान निरंतर रूप से संचालित है। अतः कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।