नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट ने महंगी प्याज विक्रेताओं पर ठोका 86 हजार का जुर्माना, दुकानदारों में हड़कंप

नोएडा। जनाब ! यह प्याज की ताकत है कि वह अच्छे- अच्छों को भी रुला देती है। इस मौसम में अक्सरहां प्याज महंगा हो जाता है। प्याज माफिया औने- पौने भाव में प्याज की बिक्री करने लगते हैं। प्याज काटने से आंसू जितना निकलता है, उससे अधिक महंगाई से भी निकलने लगता है। यह प्याज की ताकत रही है कि वह कभी सरकार भी गिरा दी थी। प्याज के बढ़ते दाम से सरकार की सिंहासन हिलने लगती है। सो, सरकारी अधिकारी प्याज के बढ़ते दाम और मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।



 महंगा प्याज बेचने पर नोएडा में  3 दुकानदारों पर 86 हजार का जुर्माना लगाया गया है। ये दुकानदार 40 रुपये किलो दाम की प्याज  60 रुपए किलो बेच रहे थे।


नोएडा के हरौला सब्जी मंडी पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर दुकानदार पर  जुर्माना ठोक दिया है। इससे प्याज बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। हरौला में दर्जनों दुकानदार प्याज बेचते हैं। अभी भी कई सेक्टरों में महंगी प्याज बेचे जाने की खबर आ रही है।