रागिनी गायिका सुषमा के हत्यारे मुठभेड़ में पकड़े गए

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टु पुलिस और स्टार 2 टीम गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीमों ने 1 अक्टूबर 2019 को थाना क्षेत्र मे हुई नेकपुर निवासी गायिका सुषमा की हत्या का रविवार को खुलासा कर दिया। रागनी गायिका सुषमा की हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहे दो शूटरों मुकेश निवासी जोलीगढ़ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर, सन्दीप निवासी थोरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर सहित चार अन्य अभियुक्तों को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार कर लिया।



रागनी गायिका की हत्या के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की खुलासा करने का निर्देश मातहत पुलिस अधिकारी को दिया। मुठभेड़ मे उपरोक्त दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए,  जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक फॉरच्यूनर गाडी, एक पिस्टल 30 एमएम और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर बरामद किया है। अभियुक्त मुकेश के विरूद्ध लूट, डकैती आदि के पूर्व से करीब 22 मुकदमें पंजीकृत है एवं अभियुक्त सन्दीप के विरूद्ध पूर्व से लूट आदि के 2 मुकदमें पंजीकृत हैं। इसी हत्या के मुकदमें में 4 अन्य अभियुक्त गजेन्द्र भाटी (मृतका का लिव इन पार्टनर) अमित (अभियुक्त गजेन्द्र भाटी का ड्राईवर)अजब सिंह (अभियुक्त अमित का चचेरा भाई), प्रमोद महसाना (अभियुक्त गजेन्द्र भाटी का साथी) भी गिरफ्तार हुए हैं। उपरोक्त चारों अभियुक्तों द्वारा घटना की योजना बनाई गयी थी। मुठभेड़ में घायल हुए शूटरों के माध्यम से रागनी गायक सुषमा की हत्या कराई गई थी। हत्या का कारण मुख्य अभियुक्त गजेन्द्र भाटी द्वारा मृतका के चरित्र के बारे में अभियुक्त गजेन्द्र भाटी द्वारा शक करना,रोज-रोज विवाद होना,मतका द्वारा अपने एवं अपने बेटे के नाम प्रोपर्टी कराने का दबाव बनाया जा रहा था।


यह तथ्य भी संज्ञान में आया है कि दिनांक 13 फरवरी 2018 को अभियुक्त गजेन्द्र भाटी द्वारा मृतका से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास भी किया गया था जिसमें वह बच गया था।इस ब्लाइंड मर्डर का अनावरण कर 6 दिवस के अन्दर सभी 6 अभुियक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनावरण करने वाली टीमों एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा थानाध्यक्ष बीटा टु व स्टार टू टीम को 25 हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा एवं क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा प्रथम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।