रोडवेज की तरह रंगे प्राईवेट बसों पर होगी कार्रवाई, 20 बसों की कराई फोटोग्राफी

** रोडवेज की तरह दिखने वाली बसों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 


 
नोएडा।  नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसको आप सभी पढ़कर हैरान हो जाएंगे।  जी हाँ, दरअसल प्राइवेट बसों के मालिकों ने अपने लालच को लेकर रोडवेज को चुना लगा रहे हैंं। 


नोएडा शहर में रोडवेज की तरह रंग करके निजी बस ऑपरेटर बसें चला रहे हैं।  इस मामले की जानकारी नोएडा डिपो के आरएम को मिली। इस बाबत उन्होंने खुद मौके पर जाकर मुआयना किया और सभी बसों की फोटोग्राफी भी करवाई।


 नोएडा सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप पर रोडवेज की तरह दिखने वाली बसों के खिलाफ नोएडा डिपो के आरएम ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शहर में रोडवेज की तरह रंग करके निजी बस ऑपरेटर बसें चला रहे हैं।


 उन्होंने 20 बसों के फोटो भी थाना पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।  इस मामले में नोएडा रोडवेज डिपो के आरएम अशोक सिंह ने बताया है कि बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप के आसपास से करीब 20 बसें रोडवेज की तरह कलर करके चलती हैं , यात्री रोडवेज की बस समझकर उनमें बैठ जाते हैं जिसके कारण रोडवेज को नुकसान हो रहा है। जिसके चलते इन बसों पर कार्रवाई करने के लिए गौतमबुद्धनगर एसएसपी को पत्र भेजा गया था। इसमें सभी बसों के फोटो भी उपलब्ध कराए गए हैं।


एसएचओ नीरज कुमार मलिक ने बताया है कि रोडवेज की तरह दिखने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। इस बसों की पहचान की जा रही है ,  जिसके बाद इन्हें जब्त करने समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी ।