सेक्टर- 27 अट्टा गांव के पास बने सुलभ शौचालय पर माफियाओं का कब्ज़ा, साथ ही रेहड़ी, पार्किंग व भैंस का तबेला भी बना

नोएडा। नोएडा में गांधी जयंती पर बड़े स्तर पर स्वच्छता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में आम जनता के साथ सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिज्ञों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों में गज़ब का उत्साह देखा गया। इस मौके पर लोगों ने संकल्पित होकर अभियान का हिस्सा बने।


लेकिन इस अभियान का यदि कहीं कोई असर नहीं हुआ तो वह नोएडा के सेक्टर- 27 स्थित अट्टा गांव में बने सरकारी स्कूल के पर सुलभ शौचालय का है।



इस शौचालय पर कुछ दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। शौचालय परिषर में भैंसों को बंधा जाता है और उसका तबेला बना दिया गया है। इसे लोग वाहन पार्किंग का उपयोग पैसे देकर करते हैं। पैसे देकर परिषर में ही रेहड़ी भी लगाई जाती है। सफ़ाई के नाम पर यहां सिर्फ गंदगी है।
जब पत्रकार ने लोगों की शिकायत पर यहां पहुंचकर फोटो खींचने लगा तो वहां उपस्थित दबंगों ने विरोध किया और कहा कि तुम क्यों फोटो खींच रहे हो ! यहां हमारी चलती है। यहां कोई नहीं आता।
अलबत्ता, इस शौचालय में गेट के पास ही दो पहिया वाहन खड़े मिलते हैं। शाम होते ही यहां शौचालय में घुसना मुश्किल हो जाता है। इस शौचालय में भद्र व सभ्य लोगों का आना मुश्किल हो रहा है। महिलाओं के लिए यह शौचालय बेहद डरावना -सा बन गया है।
आम नागरिकों ने जिला प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण से प्रेस के माध्यम से गुहार लगाई है कि इस शौचालय को माफियाओं से आजाद किया जाय और भैंस के तबेलों को हटाया जाय तथा परिषर में पार्किंग को खत्म कर स्वच्छ बनाया जाय।