सेक्टर-44 नोएडा में स्वच्छता मिशन की उड़ रही चिंदियां

नोएडा। नोएडा का सबसे पॉस सेक्टरों में शुमार सेक्टर- 44 जहां स्वच्छता मिशन धराशायी है, यह तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। यहां इस बाबत दर्जनों बार प्राधिकरण को लिखा गया है, पर स्थित जस की तस है। पता नहीं, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किस बूते इस शहर को स्मार्ट सिटी की दुनिया में ले जाएंगे !


 बहरहाल, शहर के वी.आई. पी.सेक्टर 44 में वीआईपी  कितने मंत्रियों प्रशासनिक अधिकारियों के घर हैं लेकिन सेक्टर 44 कार्तिक कुंज सोसाईटी के समाने स्वच्छ अभियान की पोल खोल कर रख दी है तथा सफाई में सभी को पीछे छोड़ दिया है।



कई वर्षों से बार प्राधिकरण के अधिकारियों को कितनी बार लिखा गया है, लेकिन यहां ढाक के तीन पात की तरह सफाई होती है। यह नोयडा प्राधिकरण की भूमि है या किसी का कब्जा है।  पर, यहां नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगा हुआ है। तभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है ! 


यहां  गंदगी के कारण कितनी बीमारियों की जड़ बन चुका है और कितनी बीमारियां फैला रहा है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी चाहे तो इस भूमि पर एक स्वच्छ वातावरण शहर वासियों को पार्क बना सकता है। इससे सफाई के साथ- साथ बच्चों को खेलने की जगह मिल जायेगी एवम  बड़े बुजुर्गों के साथ सभी के परिवारो को स्वच्छ वातावरण मिल जाएगा।