उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पुनः राजीव त्यागी से मिला, सेक्टर-18 की समस्याओं को हल करने की मांग की

 


नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे सेक्टर 18 की समस्याओं को लेकर फिर मिला महाप्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण राजीव त्यागी से। 


जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल कहा कि 28 सितंबर को सेक्टर 18 मार्किट की समस्यायों के संदर्भ में नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जो दौरा किया गया था उसमें व्यपारियों को आश्वस्त किया गया था कि सेक्टर 18 मार्किट की समस्याओं का समाधान जल्द हो जायेगा परन्तु अभी तक उपरोक्त संदर्भ मे कोई कार्यवाही नही हुई है। जिन बंद कटों को खोलने की बात हुई थी वह अभी भी बंद है और ना ही स्ट्रीट लाइट ठीक हुई है ओर अभी भी बाजार मे खुदाई का काम चालू है,जबकि यह आग्रह किया था कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए खुदाई का कार्य रोक दिया जाए। परन्तु जे ब्लॉक मे खुदाई का कार्य बदस्तूर जारी है और यह भी आग्रह किया गया था कि पूर्व से हो रहे विकास कार्य जल्द समाप्त किये जायें।



चैयरमेन रामअवतार सिंह ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 4 के बड़े नाले को जिस प्रकार आर सी सी द्वारा ढका गया है उसी प्रकार सेक्टर 5 हरौला को भी ढकने का कार्य 4 माह पूर्व प्रारंभ किया गया था जो कि मात्र लगभग 70 मीटर ही पूरा हुआ है। उन्हें बताया गया कि नाले ढकने का कार्य पुनः प्रारम्भ करवाया जाये और पूरे हरौला सेक्टर 5 की मार्किट के आस पास के नाले को पूरी तरह ढका जाये जिससे मार्किट में गंदगी ना फैले। खुले नाले की वजह से स्थानीय निवासी उसमे कूड़ा इत्यादि डालते हैं और कई बार खुले घूमने वाले जानवर भी उसमे गिर जाते हैं और नाले से गंदी बदबू मार्किट मे फैल जाती है। नाले को पुनः ढकने के कार्य को मंजूरी दी जाये जिससे स्थानीय मार्किट के व्यापारियों , स्थानीय निवासियों और खरीदारों को भी इसका लाभ मिल सके ।


महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द होगा सभी विभागों को सूचित किया जा चुका है जिसका असर जल्द देखने को मिलेगा । इस अवसर पर महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान,  महेंद्र कटारिया, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी मौजूद रहे।