इस मौके पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि देश में आज पहली बार ऐसा समय आया है कि विजय दशमी का पर्व न केवल भारत अपितु पूरे विश्व में बनाया गया है।
संस्थान के अध्यक्ष ठा. मानसिंह चौहान एवं सचिव ठा. करतार सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर सभी आये हुए अतिथियों को पगड़ी पहना कर तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मदन चौहान, एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनंद चौहान, आईएएस कर्णसिंह चौहान, डा.वीएस चौहान, एनपी सिंह, अशोक चौहान, जुगराज सिंह चौहान, रवि प्रधान, प्रेमसिंह चौहान, सतपाल सिंह चौहान, ओमवीर राणा, सुरेन्द्र प्रधान, महावीर राणा, महेश चौहान, हरीश चौहान, धीरसिंह चौहान, नीरज चौहान आदि उपस्थित रहे।
वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान में शस्त्र -पूजन कार्यक्रम सम्पन्न