डाल्टेनगंज विधानसभा से आलोक चौरसिया को जिताना है, चौरसिया का सम्मान बढ़ाना है

डाल्टेनगंज विधानसभा सीट से आलोक कुमार चौरसिया को जिताना है, चौरसिया समाज का नाम बढ़ाना है
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍


वैसे, देखा जाय तो चौरसिया समाज में राजनीतिकबाजों की कमी नहीं है। ये राजनीतिकबाज अपने ही समाज के लोगों की टांग खींचने में सिद्धस्त भी हैं। कुछ लोग अपने दम पर राजनीति कर रहे हैं और सफल भी हैं, पर संख्या न के बराबर हैं। अब समय आ गया है कि मतभेद और मनभेद मिटाकर चौरसिया का सम्मान बचाना है। चुनाव लड़ने वाले चौरसिया समाज के लोगों को साथ देने में हम सबों का साथ और प्रचार की बड़ी जरूरत है। ऐसे मौके पर कमियां नहीं, खूबियां प्रदर्शित करें ताकि हमारे समाज के नेता का हौसला बुलंद हो। अब भाजपा टिकट से डाल्टेनगंज विधानसभा सीट पर अनिल चौरसिया को मौका मिला है तो उन्हें जिताने के लिए अपनी ताक़त को झोंकना ही होगा और उन्हें जिताना ही होगा।



 राजधानी राँची से विधानसभा क्षेत्र डाल्टनगंज हेतु भारतीय जनता पार्टी की टिकट लेकर सतबरवा पहुँचने पर आलोक कुमार चौरसिया का उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।
 आलोक कुमार के प्रभावशाली कार्यकाल को देखते हुए भाजपा हाई-कमान ने उन्हें दोबारा डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी का मौका दिया है, जिस पर आलोक कुमार चौरसिया ने पार्टी हाई-कमान का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों के दम पर वो पुनः जनता द्वारा चुने जाएंगे, और डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र की सीट भाजपा की झोली में आएगी और निश्चित तौर पर भाजपा प्रदेश में पैंसठ पार के लक्ष्य को हासिल कर पाएगी। 
बता दें कि आलोक कुमार चौरसिया के पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया भी हरेक समुदाये से जुड़े हुए थे। क्षेत्र की राजनीति में उनका एक रुतबा था, जिस के आधार पर उन्होंने डाल्टनगंज में तरह-तरह के विकास कार्यों में अपनी एक महती भूमिका निभाई थी। उन्हीं के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आलोक कुमार पूर्ण रूप से राजनीति में आए और डाल्टनगंज के सम्पूर्ण विकास के सपने को पूरा करने में जुट गए। 
पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट पाकर वे भारी बहुमत से विजयी हुए और अपने कार्यकाल में उन्हें क्षेत्र में किये विकासकार्यों की बदौलत डाल्टनगंज की जनता द्वारा खूब सराहा गया जिसकी बदौलत भाजपा ने उन्हें पुनः टिकट देने का निर्णय लिया है।