आरडब्ल्यूए के साथ सीईओ नोएडा की मीटिंग में नहीं निकला हल


नोएडा। आज एन पी सिंह, अध्यक्ष आरडब्लूए के साथ नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ एक मीटिंग हुई। मीटिंग में शामिल लोगों ने अपनी-अपनी सैक्टर की समस्या को बताया। नोएडा के सैक्टरों में गन्दा पानी की समस्या ,सीवर समस्या,  बारात घर में लिफ्ट की समस्या, अतिक्रमण, सर्विस लेन की परेशानी तथा सैक्टर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल की समस्या सीईओ के सामने उठाई गई।  सीईओ द्वारा सैक्टर 53 नोएडा की बाउंड्रीवाल को गांव के साथ विवाद कहकर टाल दी गई। इससे नोएडा अथॉरिटी के द्वारा बनाये सैक्टर की कोई अहमियत नहीं है। गांव के साथ लगे सैक्टर को मरने के लिए अथॉरिटी ने छोड दिया जिसकी कोई सुरक्षा नहीं है।


एन पी सिंह व सुरेश तिवारी को महिने में या दो महिने में  एक मीटिंग के लिए कहा गया तथा सर्किल के पदाधिकारियों के द्वारा  सैक्टर  की आरडब्लूए  के साथ मीटिंग के लिए कहा गया। आज के  मीटिंग मेंं एन पी सिंह, सुरेश तिवारी,  अनिल कुमार सिह, संजय मावी, लोकेश कश्यप,  एस एस, राजेन्द्र शुक्ला, सुभाष चौहान,  सुरेश माहेश्वरी,  अम्बरीष त्यागी,  गोयल  आदि मौजूद थे।