डॉ. पूजा चौरसिया ने सीएमएस परीक्षा में हुई सफल

डॉ. पूजा चौरसिया ने सीएमएस परीक्षा में हुई सफल, 
किया चौरसिया समाज का नाम ऊंचा
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है।



गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप कर रही डॉ. पूजा चौरसिया ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा में 259 वां स्थान प्राप्त किया। वह तिघरा निवासी ध्रुव चंद चौरसिया की बेटी है। इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करता है। इसके जरिए केन्द्रीय सेवाओं के अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती होती है।


 डॉ. पूजा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि परिश्रम व अनुशासन से किसी भी परिस्थितियों में बेहतर परिणाम लाया जा सकता है। उन्होंने सतत मार्गदर्शन के लिए अनिल चौरसिया और सुनील चौरसिया का धन्यवाद किया। डॉ. पूजा ने बताया कि कठिन परिश्रम की प्रेरणा बाबा बलिकरण प्रसाद से मिली। आज वे होते तो खुशियां दोगुनी हो जाती।


निश्चय ही जो चौरसिया समाज के जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं वे सफलता की इबादत लिख रहे हैं। डॉ. पूजा ने मेहनत के बल पर यह मुक़ाम हासिल किया है।
डॉ. पूजा चौरसिया को इस सफलता पर बधाई।