जिलाधिकारी बीएन सिंह से आंगनबाड़ी के बच्चों को भी ठंढ़ में छुट्टी करने की मांग

नोएडा। जिलाधिकारी बी. एन. सिंह द्वारा सोमवार को नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए 31 दिसंबर 1 जनवरी की छुट्टी करने के  आदेश दिए हैं और आंगनवाड़ी केंद्रों पर 15,000 से अधिक बच्चों के पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी नहीं की गई है, जबकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों की उम्र 3 से 6 वर्ष के मध्य होती है।



जिलाधिकारी के आदेश को लेकर लोग हैरानी जता रहे हैं। इस संबंध में एडवोकेट एच .एस .निमेष जिला प्रभारी एवं जिला संयोजक महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर का कहना है कि जनपद में 1118 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिन पर लगभग 15,000 से अधिक बच्चे प्रतिदिन आते हैं और उन सभी बच्चों की उम्र 3 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य होती है।


जनपद में अधिकतर आंगनवाड़ी केंद्र प्राइमरी स्कूल कैंपस  या चौपाल एवं बारात घर में बने हुए हैं जहां पर ठंड से बचने का कोई प्रावधान भी नहीं है। दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से ठंड का  प्रकोप चरम सीमा पर है जिसके लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा जनपद में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के समस्त बच्चों की 2 दिन की छुट्टी के आदेश सोमवार को दे दिए गए हैं । जिन बच्चों की छुट्टी करने का आदेश दिए गए हैं उन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से लेकर 14 साल तक के मध्य है लेकिन गौतम बुध नगर में संचालित किया जा रहे 1118 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले 15,000 से अधिक बच्चों की छुट्टी नहीं की गई है जबकि आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले सभी बच्चों की उम्र 3 से 6 वर्ष के मध्य होती है और ठंड का प्रकोप ऐसे छोटे बच्चों को ही अधिक सताता है। जनपद में पूर्व में भी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के समस्त स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी की गई थी उस वक्त भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पड़ने वाले 15000 से अधिक बच्चों की छुट्टी नहीं की गई थी जिसकी वजह से कई छोटे बच्चे बीमार पड़ गए थे और उनके द्वारा केंद्रों पर आना ही बंद कर दिया गया था तथा कई के माता पिता सर्दी को देखकर आंगनवाड़ी केंद्र पर भेजना उचित नहीं समझ रहे हैं।