प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण नोटिश पर सेक्टर 100 में सर्वदलीय किसान महापंचायत का आयोजन

नोएडा। प्राधिकरण द्वारा किसानों को ध्वस्तीकरण नोटिस देने के खिलाफ वोडा महादेव के निकट स्थित सराय कॉलोनी सेक्टर 100 में सर्वदलीय किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित हरिश्चन्द्र शर्मा ने की और संचालन सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया।



इस अवसर पर किसानों ने एक स्वर में प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। पंचायत को किसान नेता सुखवीर खलीफा, चौधरी बाली सिंह, दिनेश शर्मा, धर्मपाल प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि जो जमीन के मालिक हैं उन्हें आज प्राधिकरण ने भूमाफिया बना दिया है। किसानों की पुरानी आबादी को जबरन अपना बताकर तोड़ा जा रहा है। किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


पंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। पुरानी आबादी पर ध्वस्तीकरण का नोटिस देना किसानों के साथ अन्याय है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसानों की पचास साल से पुरानी आबादी है। जब अधिग्रहण के लिए सर्वे 2002 में किया गया था तो तत्कालीन एडीएम ने 23 कमरे बने हुए हैं, यह अपनी रिपोर्ट में लिखा था। सवाल यह उठता है कि जब आबादी दर्ज थी तो जबरन अधिग्रहण क्यों किया गया।


वोडा महादेव मंदिर और भवानी शंकर इंटर कॉलेज सदर सराय को भी इन अधिकारियों ने अधिग्रहण की सूची में डाला हुआ है, जबकि नोएडा की स्थापना से पहले कॉलेज स्थापित हो चुका था। सपा सरकार में किसी भी किसान की आबादी की एक ईंट को भी नहीं तोड़ा गया था लेकिन भाजपा सरकार में किसानों को अपनी आवाज उठाने पर भूमाफिया बना दिया जाता है। किसानों को न्याय मिलना चाहिए इसके लिए अधिकारी वार्ता कर समस्या का समाधान खोजें। 


इस अवसर पर सपा नेता बबलू चौहान, जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष सतीश चौहान, हरि किशन शर्मा, सुमित तंवर, रोहित शर्मा, बीरेंद्र चौहान, ऊदल यादव, सोनू यादव, मामचंद चौहान, मूलचंद चौहान, हरेंद्र शर्मा, गुड्डू चौहान, हीरालाल, गौरव शर्मा, भोपाल, बाबूराम शर्मा, विजय दीक्षित, लोकेश चौहान, छोटे सिंह, अभिषेक राव, प्रेम प्रकाश सहित भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।