आवारा कुतों ने ढाई साल के बच्चे को नोच खाया, 250 टांके लगे

फरीदाबाद। आवारा कुते जब आदमखोर हो जाते हैं तब स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता है। ये किस पर हमला बोल दें, कहा नहीं जा सकता है। इसी आवारा कुत्तों का भयानक शिकार बन गया फरीदाबाद के एक ऑटो चालक का ढाई वर्षीय पुत्र। 



पांच आवारा कुत्तों ने शुक्रवार सुबह पलवली गांव के एक ढाई साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसकी नाक और आंख के ऊपर का हिस्सा खा गए। बच्चे को गंभीर हालात में इलाज के लिए सेक्टर-16 स्थित मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


डॉक्टरों के मुताबिक करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के दौरान उस बच्चे को 250 टांके लगे हैं। इनमें से 150 टांके चेहरे पर लगे हैं। इसके अलावा मुंह, नाक, आंख और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर भी टांके लगे हैं।


डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान बच्चे की नाक के आस-पास से चमड़ी लेकर नाक बनाई है। इसके अलावा आंख की पुतली को भी कृत्रिम तरीके से तैयार किया गया है।


अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. कामेश्वर का दावा है कि ऑपरेशन के लिए उन्होंने अभी तक एक भी रुपया नहीं मांगा है। बल्कि उन्होंने सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए के सहयोग से बच्चे के परिवार के आर्थिक सहयोग की अपील की है। आरडब्ल्यूए के सचिव नीरज चावला का कहना है कि अभी तक करीब 50 हजार रुपये की सहयोग राशि आ चुकी है। उनका कहना है कि आरडब्ल्यूए का प्रयास है कि इलाज के दौरान आने वाले खर्च को वह वहन करें। लड़के के पिता शीषपाल ऑटो चालक हैं। उनके बड़े भाई गौरव टीवी मैकेनिक हैं।