दबंगों की भेंट चढ़ी वन्दना चौरसिया, बलात्कर के बाद मिट्टी तेल डालकर किया आग के हवाले, दर्दनाक मौत

दबंगों ने नाबालिग वंदना चौरसिया की बलात्कार के बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर की जघन्य हत्या
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌



बलरामपुर।  थाना देहात क्षेत्र के सोनोड़ा निवासी विश्राम चौरसिया की नाबालिक पुत्री वंदना चौरसिया की बलात्कर के बाद दबंगों ने जघन्य हत्या कर दी है। इससे  वहां चौरसिया समाज के लोगों में भय व दहशत का माहौल है। अभी अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है। 


बताया गया है कि थाना कोतवाली देहात के सोनौड़ा गांव में शुक्रवार की शाम घर में पत्थर आकर गिरने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में विवाद हो गया। पड़ोसी रामू बढ़ई ने अपने पड़ोसी विश्राम चौरसिया की पुत्री वंदना (13 वर्ष) को इस मामले को लेकर मारा-पीटा तथा बलात्कर किया और क्रोध में आकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वंदना की मौके पर ही मौत हो गई ।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू दी है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह ने बताया कि आरोपित फरार है। घटना के संबंध में मृतक किशोरी के पिता विश्राम चौरसिया की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश की जा रही है। उधर आज लड़की का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।