देश में पॉपुलेशन बम से बचना होगा : प्रवीण तोगड़िया

**    सरकार नागरिक संशोधन कानून पर जल्द कार्य करे :  प्रवीण तोगड़िया



नोएडा। मंगलवार को सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में कल्लू नंबरदार के आवास पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और कहा कि देश में पॉपुलेशन बम से भी बचना होगा।
इस दौरान उन्होंने बताया की सरकार द्वारा नागरिक संशोधन कानून का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान वह बंगला देश में रह रहे हिंदुओं को भारत की तरह नागरिकता दें।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं को 30 वर्ष से आज तक कोई नागरिकता नहीं मिली जिसमें पाक के हिंदुओं को भी सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने तोप ट्रैक शस्त्र, बम शस्त्र, मिसाइल शस्त्र, जनसंख्या शस्त्र का जो उपयोग कर रहे है।


उन्होंने कहा कि जनसंख्या को काबू करने के लिए सभी हिंदू संगठन ने एकजुट होकर सरकार से आह्वान किया। 
यदि कोई भी व्यक्ति 2 बच्चों के अलावा संतान पैदा करेगा तो भारत में जो भी प्रकार की सरकारी सुविधा परिवार को नहीं दी जाएंगी। 
उन्होंने कहा कि  सरकार को कानून बनाना चाहिए कि 2 बच्चों से अधिक जनसंख्या वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए और सरकारी स्कूल बैंक लोन आदि में सुविधा नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 बच्चों से अधिक  जनसंख्या वाले को  चुनाव में मत का भी प्रयोग नहीं किया जाएगा। 
इस मौके पर गुड्डू नंबरदार, महानगर उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, सतीश नंबरदार एडवोकेट, अनिल चौधरी, ईश्वर सेठ, दिनेश मास्टर, बाबूलाल , अशोक सेठ, राज सिंह चौधरी, संतराम, धनु चौधरी सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।