गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की फ़िराक में थे आतंकवादी, 3 पकड़े गए

नई दिल्ली। देश में गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी दिल्ली/ एनसीआर में बड़े हमले की फ़िराक में थे। लेकिन उससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज खूंखार आतंकी संगठन आईएसाईएस मॉड्यूल से प्रेरित तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।



 संदिग्ध आतंकियों की पहचान ख्वाजा मोइद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैयद अली नवाज (32) के तौर पर हुई। इन तीनों को गुरुवार सुबह दिल्ली के वजीराबाद के पास बुराड़ी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों दिल्ली-एनसीआर या उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके ठिकाने और साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये यहां कब से रह रहे थे।


गौरतलब है कि इससे पहले आज मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना से गिरफ्तार कर लिया । एजाज को पटना के जक्कनपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मुंबई लाया गया।


जानकारी के अनुसार उसके ऊपर 25 मुकदमे दर्ज हैं। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेलने एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी।


बता दें कि एजाज लकड़वाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। किसी जमाने में वह छोटा राजन गैंग का मेंबर था। उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।


एजाज लकड़वाला मुंबई के सबसे वांछित गैंगस्‍टरों में शामिल था और गैंगस्‍टर छोटा राजन का करीबी था। वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच गया। बताया जाता है कि वह बैंकाक से कनाडा चला गया और पिछले काफी समय से वहीं पर था। गिरफ्तारी के बाद एजाज लकड़वाला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।