नोएडा। गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आज शाम आईजी व डीएम ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की सहायतार्थ चेक सौंपा।
इस घटना पर डीएम बीएन सिंह व आईजी आलोक कुमार ने अपनी संवेदना भी व्यक्त की और हत्यारों को जल्द से जल्द पता लगाने व कार्रवाई करने की बात कही।
आज डीएम और आईजी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक चंदेल के परिजनों को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल को नौकरी व बच्चे की पढ़ाई का खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया।
इस घटना को लेकर रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा था.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके लिखा, "नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण वहां पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में इस प्रकार की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।"