गोरखपुर के विज्ञान महोत्सव में श्याम चौरसिया का आविष्कार चर्चा में

गोरखनाथ। चौरसिया समाज के वाराणसी निवासी श्याम चौरसिया के आविष्कार गोरखपुर के विज्ञान महोत्सव में छाया हुआ है। लोग बड़ी संख्या में उनके आविष्कार को देखने आ रहे हैं।



उल्लेखनीय है कि श्याम चौरसिया ने पर्स गन और लिपिस्टिक गन का अविष्कार किया है जो बेटियों का पर्स और लिपस्टिक  ही उनके होश ठिकाने लगा देगी। ये ना केवल पुलिस को बिटियों की लोकेशन शेयर करेगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर गोली की आवाज भी निकालेगी। बस जरूरत मुसीबत के वक्त इनमें लगे विशेष बटन को दबाने भर की होगी। वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने एंटी ईवटीजिंग पर्स गन और लिपस्टिक गन गोरखपुर महोत्सव में लगे साइंस मेला में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।


वाराणसी के पांडेयपुर निवासी श्याम ने  बताया कि इसके माध्यम से न सिर्फ मनचलों को डराया जा सकता है, बल्कि आसपास के लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस को बुलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पर्स गन देखने में बिल्कुल पर्स जैसी ही है। बेटियों की सुरक्षा के नजरिए से इसके अंदर एक ब्लूटूथ डिवाइस लगाई गई है। साथ ही ट्रिगर को उससे जोड़ा गया है। पर्स के ऊपर से ट्रिगर को दबाते ही फायरिंग की आवाज होगी। वहीं खुद-ब-खुद 112 नंबर या आखिरी डायल्ड नंबर पर फोन लग जाएगा। बस इस्तेमाल करने वाले को घर से निकलने से पहले अपने स्मार्टफोन से 112 नंबर डायल करने उसे कांटेक्ट लिस्ट में रखना होगा। कुछ ऐसे ही लिपस्टिक गन भी काम करती हैं।