झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ली विधानसभा के सदस्य की शपथ


रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में पंचम विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उन्हें विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर का अभिवादन किया और पंचम विधानसभा के लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. पंचम विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सोमवार (6 जनवरी, 2020) से शुरू हुआ है और यह बुधवार (8 जनवरी) तक चलेगा.


प्रोटेम स्पीकर श्री मरांडी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को शपथ दिलायी. हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद हेमंत के मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव और सत्यानंद भोक्ता को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के क्रम संख्या के अनुसार सदस्यों को शपथ दिलायी जा रही है.


पुराने विधानसभा भवन में आहूत विशेष सत्र में सभी 81 निर्वाचित विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जायेगी. विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगा. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर वित्त मंत्री सदन के पटल पर 2019-20 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसी दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. 8 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर बहस होगी.