आगरा। कोहरे के कारण सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहबाद के पास एक बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बस ड्राईवर को काेहरे की वजह से कम दिखाई देने की वजह से फतेहबाद के पास बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। 16 जनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।