राजस्थान में खुले आंखों से सूर्यग्रहण देखनेवाले 70 प्रतिशत बच्चों की हुई आंख खराब

नई दिल्ली। राजस्थान में नंगे आंखों से सूर्यग्रहण देखने वाले 15 बच्चों की आंखें 70 प्रतिशत तक खराब होने की बात सामने आई है। 26 दिसंबर को हुए सूर्यग्रहण इन बच्चों ने बिना चश्मे के देखा तो कुछ समय तक तो उन्हे दिखना ही बंद हो गया।



 राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी सवाई मानसिंह अस्पताल में ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचे और वहां नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों ने आंख में दवा डाली तो धुंधलापन दिखाई देने लगा, अर्थात फिर भी साफ नजर नहीं आया।


जांच के बाद चिकित्सकों ने माना कि इन बच्चों की आंख 40 से 70 फीसदी तक खराब हो चुकी है। सवाई मानिसंह अस्पताल में नेत्ररोग विभाग के अधीक्षक डॉ.कमलेश खिलनानी ने बताया कि बच्चों की आंख की जांच कर के देखा तो इनका रेटिना जल चुका है। आंख के अंदर पीला धब्बा बन गया है। उन्होंने बताया कि अब इन बच्चों का इलाज किया जाएगा, जिससे ये साफ देखने लगेंगे।