सेक्टर 87 के नया गांव में प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा जमाया, होना था बारात घर का निर्माण

नोएडा।  सेक्टर 87 स्थित नयां गांव का अधिग्रहण के समय से ही ग्रामवासियों ने गांव में सेक्टर व अन्य गांवों की तर्ज पर गांव में पार्क ,ओपन जिम व सामुदायिक भवन बनाने की मांग प्राधिकरण से की थी। लेकिन एक भू माफिया द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के चलते गांव में जिस जमीन पर सामुदायिक केंद्र बनना था उस पर ही कब्जा कर लिया गया।



इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कराया
  उन्होंने कहा कि अंत में उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ा 
 ग्रामीणों ने शनिवार को नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकार वार्ता कर  जानकारी दी।


  नया गांव के रहने वाले दीपक भाटी ने  बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने गांव के पास खसरा संख्या 42 एवं 45 की जमीन को सार्वजनिक मानते हुए उसपर पार्क व सामुदायिक भवन आदि बनाने की बात ग्रामीणों से कही। 
वर्ष 2013 से 2015 के दौरान पत्राचार के मामध्यम से वहां उक्त सुविधाओं को जल्द से जल्द बनाने की प्रक्रिया लगभग तय हो चुकी थी।
जिसकी फाइल डिसपैच संख्या 395ध्28.4.2015 थी। लेकिन इसी बीच कुछ भूमाफियाओं ने उक्त खसरा संख्या 42 पर वर्ष 2014 से ही जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण से लगातार की।  लेकिन वर्क सर्किल 07 के कुछ कर्मचारियों को भूमाफियाओं ने बरगलाकर उन्हें अपने साथ ले लिया।
 जिसके चलते मिलीभगत कर धीरे धीरे खसरा संख्या 42 पर पूर्णतः भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। 
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने लगातार मामले की शिकायत की लेकिन धनबल के खुले प्रयोग व कमर्मचारियों की मिलीभगत के चलते उक्त जमीन कब्जे  से मुक्त नहीं  हो सकी। 
उनका आरोप था कि अब उक्त भूमाफियाओं की नजर बाकी बची खसरा संख्या 45 की जमीन पर भी है। 
उन्होंने आरोप लगाया थी उक्त लोग मौका मिलते ही उक्त बची हुई जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं, ये लोग उक्त जमीन पर मिटटी डालकर वहां कच्ची दुकान आदि बनाकर जमीन को हथियाना चाहते हैं। 
उनका कहना था कि ग्रामीणों को सुखसुविधा के लिए छोडी गई जमीन भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जाई जा रही है। 
उक्त जमीन की कीमत भी अरबों रुपए की है 
इस सब को देखते हुए ग्रामीणों ने प्राधिकरण सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी से फिर से शिकायत की है। 
जिस पर उन्होन कार्यवाही का आश्वासन तो दिया है 
लेकिन कर्मचारियों की इस मामले में लगातार मिलीभगत है, जिसके चलते ग्रामीण यहां से वहां धक्के ही खा रहे हैं। 
इस सबसे तंग आकर ग्रामीण विवश होकर वहां अनशन करने को मजबूर हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि 27 जनवरी से उक्त जमीन पर ग्रामीण अनशन शुरू कर देंगे 
पत्रकार वार्ता में इंदल भाटी,पाली भाटी, चमन भाटी, श्यामिंदर भाटी, किसन भाटी, राजेंद्र भाटी, भागमल भाटी, प्रेम सिंह भाटी, अजीत भाटी, श्यामी भाटी, विजयपाल शर्मा, विजयपाल लोहिया, मूलचंद नागर, चंद्रकांत पाण्डेय, रामगोपाल भाटी मौजूद रहे।