35 वें अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल 2020 का एमिटी उत्सव का हुआ शुभारंभ

**    एमिटी विश्वविद्यलय में 35 वें अंर्तसंस्थान राष्ट्रीय यूथ फेस्टीवल 2020 ‘‘ एमिटी उत्सव’का शुभारंभ


**   देश के 90 विश्वविद्यालयों से छात्रों ने लिया हिस्सा


नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में आज से ‘‘स्वस्थ युवा - स्वस्थ भारत’’ विषय पर पांच दिवसीय बहुप्रतीक्षित युवा कार्यक्रम 35 वें अंर्तसंस्थान नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ का आयोेजन किया जा रहा है। इस बृहद कार्यक्रम शुभारंभ का भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डा (श्रीमती) पंकज मित्तल, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डा बलजीत शेखों, एमिटी विश्वविद्यालय के चासंलर डा अतुल चाौहान एंव एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने पांरपरिक दीप जलाकर किया। एमिटी विश्वविद्यालय, पहली बार भारतीय विश्वविद्यालय संघ के बृहद एंव प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी कर रहा है जिसे ‘‘ एमिटी उत्सव ’’ का नाम दिया गया है जिसमें देश के विभिन्न 90 विश्वविद्यालयो से छात्रों की टीमों ने हिस्सा लिया है।



 35 वें अंर्तसंस्थान नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘ एमिटी उत्सव’’ कार्यक्रम में छात्रों के मध्य वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, मिमिक्री प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, सांस्कृतिक वादन प्रतियोगिता, समूह गायन प्रतियोगिता, पश्चिमी गीत गायन एंव पारंपरिक आस्केस्ट्रा प्रतियोगिता, चित्रकला, कोलार्ज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सहित डिबेट एंड कार्टुनिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफ, क्वीज एंव क्ले माॅडलिंग का आयोजन किया जायेगा।


 भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डा (श्रीमती) पंकज मित्तल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय ने एमिटी विश्वविद्यालय ने शिक्षण संस्थानों एंव शिक्षण गुणवत्ता के संर्दभ में बृहद प्रगती की है। आज देश के 770 विश्वविद्यालय, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सदस्य है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा अकादमिक, शोध, खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जाता है। उन्होनें कहा कि संस्कृति व्यक्ति को अधिक क्षमतावान बनाती हैं। यह देखा गया है जो छात्र संास्कृतिक या खेल गतिविधियों में हिस्सा लेते है वो बेहतरीन अकादमिक भी साबित होते है। एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित 35 वें अंर्तसंस्थान नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘ एमिटी उत्सव’’ में पूरे मनोयोग से प्रतिभागी बने और अपनी बु़िद्धमता का परिचय दें।


  एमिटी विश्वविद्यालय के चासंलर डा अतुल चाौहान ने अतिथियों एंव छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र हमारे देश का भविष्य है और इस वक्त युवा ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। आज बड़ी संख्या में कई विश्वविद्यालयों में छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें है लेकिन उनकी क्षमता का विकास नही हो रहा। स्वंय को सफलता के लिए विकसित करें और यह तैयारी हमें आज से प्रारंभ करनी होगी। डा चैहान ने कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए पूरी मेहनत करें तो आप अवश्य सफल होगें। किसी भी संस्थान के विकास मे कुछ प्रतिशत लोगों का योगदान संस्थान को बुलंदी की उंचाईयों पर ले जाता है इसी तरह आप का योगदान भी इस देश के विकास में सहायक है। असली नेता वही होता है जो आगे आकर जिम्मेदारी निभाता है। एमिटी मे ंहम छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा विश्वास है कि छात्र एक दिन ना केवल देश बल्कि विश्व में परिवर्तन लायेगें।


  इस अवसर पर युवा कार्यक्रम 35 वें अंर्तसंस्थान नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘ एमिटी उत्सव’’ में हिस्सा लेने वाले छात्रों का ब्रास बैंड के साथ जुलूस भी निकाला गया जिसमें छात्रों अपने राज्यों की संस्कृती पर आधारित प्रस्तुती दी गई।


विदित हो कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के यूथ अफेयर डिविजन द्वारा स्न 1985 से युवाओं मेे राष्ट्रीय एकता के भाव को बढ़ाने सहित कला एंव संास्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं की प्रतिभागीता हेतु अंर्तसंस्थान यूथ फेस्टीवल (यूनीफेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के युवा यूनीफेस्ट में हिस्सा लेते है जो हमारे युवाओं में भारतीय संस्कृति एंव राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने में अह्म भूमिका निभाता है।