बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ध्वनि प्रदूषण पर सख्त नज़र, 112 पर शिकायत से पुलिस की मिलेगी मदद

नोएडा। उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत 15 फरवरी से ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का  विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पढ़ाई के दौरान शोरगुल से परेशान छात्रो की शिकायत पर 112 पीआरवी और स्थानीय पुलिस मदद करेगी।



 इस सम्बन्ध में जनपद गौतमबुद्ध नगर की सभी पीआरवी/थानो पर तैनात पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया है कि छात्रो से शिकायत की सूचना मिलते ही तत्काल पढाई कर रहे बच्चो की मदद के लिये ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को बंद कराया जाय। इसी क्रम में जनपद में 16 फरवरी कोे पीआरवी पर ध्वनि प्रदूषण से सम्बन्धित प्राप्त 75 इवेण्ट पर जनपद पुलिस की पीआरवी द्वारा उत्कृष्ट रेस्पोन्स देते हुए न्यूनतम समय में पहॅुचकर तेज आवाज मे बजते हुए डीजे को बन्द कराया गया है।