गौतमबुद्ध नगर में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद

**     जनपद गौतमबुद्ध नगर में नकल विहीन परीक्षा होगी संपन्न: डीएम



  नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन की स्पष्ट मंशा है कि आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने विगत दिवस देर शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बोर्ड की परीक्षा में लगे समस्त अधिकारीगण, अध्यापकगण, प्रधानाचार्य तथा केंद्र व्यवस्थापक सभी कार्यवाही शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिन्हें 7 जोन एवं 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बोर्ड परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11ः15 बजे तक तथा सांय 2 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित होगी। हाईस्कूल एवं इंटर में कुल 38869 परीक्षार्थी भाग लेगे जिसमें हाईस्कूल केे 20803 तथा इंटर के 18066 परीक्षार्थी सम्मलित है। डीएम ने बनाये गये जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा भी परीक्षा के दौरान निरन्तर अपने अपने क्षे़त्र में भ्रमण करते हुये परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने की कार्यवाही की जायेगी।
    जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं केंद्र व्यवस्थापकों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की मंशा को अपने माध्यम से सभी बच्चों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए और नकल करने पर उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही होगी इसके संबंध में स्पष्ट कर दिया जाए ताकि सभी बच्चे बोर्ड की परीक्षा में अपनी तैयारी के साथ बिना नकल के परीक्षा देने के लिए भाग ले सकें। जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है परंतु यदि कहीं पर किसी केंद्र व्यवस्थापक या अन्य स्टाफ के द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की चीटिंग करने का प्रयास किया जाता है तो जिला प्रशासन के द्वारा इस संबंध में बहुत ही शक्ति के साथ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
    जिलाधिकारी ने यह भी कहा सभी केंद्रों पर एवं परीक्षा वाले रूम में सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अतः सभी केंद्र व्यवस्थापक इसकी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए जिला स्तर पर एक समिति का भी गठन किया गया है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन एक समान रूप से किसी भी सेंटर के संबंध में जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया जाएगा, यदि कहीं पर नकल करना प्रकाश में आया तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक तथा संबंधित स्टाफ के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय, ताकि सभी केन्द्रो नकल विहीन एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न हो सके।
   इस अवसर पर डी एफ ओ पी के श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक एन0 के0 श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला विद्यालय निरीक्षक एन0 क0े पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह, एसीपी पुलिस पीयूष कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा भाग लिया गया।