हम फिट रहेंगे तो राज्य और देश फिट रहेगा : हेमंत सोरेन


रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज के इस भौतिकतावादी युग में अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना हम सभी के लिए बड़ी चुनौती है. हम फिट रहेंगे, तो राज्य और देश फिट रहेगा. इस तरह के कार्यक्रमों से हमें नयी ऊर्जा मिलती है. यह हमें अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करता है. इस तरह के कार्यक्रम का झारखंड में पिछले पांच सालों से लगातार आयोजित होना हम सभी के लिए गौरव की बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया का कंसेप्ट झारखंड में तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा.


वह रविवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में फिट इंडिया Ran-O-Thon कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि Ran-O-Thon जैसे कार्यक्रमों के कई आयाम होते हैं. इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ शारीरिक फिटनेस के लिए नहीं है. इससे कई और चीजें भी जुड़ी हुई हैं. इस तरह के आयोजनों से समाज में बेहतर माहौल बनाने का मौका मिलता है. खेल को बढ़ावा मिलने के साथ इस क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को सामने आने का मौका मिलता है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेलों के लिए विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना उपलब्ध है. इन आधारभूत संरचनाओं के बेहतर से बेहतर उपयोग करने व खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार काम कर रही है, ताकि यहां से निकलने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन ने राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन कर सकें.


झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और राउंड टेबल इंडिया की ओर से आयोजित रन-ओ-थॉन के पांचवें संस्करण में देश के साथ विदेशों से आये एथलीटों ने भी हिस्सा लिया. तीन श्रेणियों में आयोजित रन-ओ-थॉन में लगभग 6,000 लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणी में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. मुख्यमंत्री ने फिट इंडिया Ran-O-Thon के विजेताओं को प्राइज मनी देकर सम्मानित किया.


इस अवसर पर पर्यटन, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा, खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र कुमार सिंह, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, रेस डायरेक्टर मनप्रीत सिंह राजा के अलावा राउंड टेबल इंडिया से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे.