कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में 22 व 23 फरवरी को होगा साइबर अपराध विवेचना व डिजिटल फोरेंसिक एंड आईटी एक्ट का कार्यशाला

नोएडा। दिनांक 22.02.2020 व 23.02.2020 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में साइबर अपराध विवेचना एवं डिजिटल फोरेन्सिक एण्ड आईटी एक्ट के सम्बन्ध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय, सैक्टर 108 नोएडा में किया जायेगा।



कार्यशाला का शुभारम्भ आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा। कार्यशाला में साइबर अपराधों एवं कार्यकुशलता बढाने हेतु जनपद के तीनों जोन से कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी स्तर के लगभग 300 पुलिस कर्मी भाग लेंगे।


कार्यशाला में साइबर अपराध से सम्बन्धित विशेषज्ञो को आमन्त्रित कर, विभिन्न सत्रोंजन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत हैः-


दिनांक 22.02.2020 को आयोजित किये जाने वाले सत्र
1. साइबर अपराध विवेचना
2. लीगल फ्रेमवर्क एवं आईटी एक्ट 2000 
3. महिलओं एवं बच्चो के प्रति हो रहे साइबर अपराध 
4. डिजीटल फोरन्सिक इन साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन 
5. बैकिंग एवं फायनेन्सियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन 
6. वीडियो फोरेन्सिक टूल्स 


दिनांक 23.02.2020 को विभिन्न साइबर अपराध, Legal procedure to obtain cdr/ipdr from service providers and its admissibility in court” तथा “IPDR Analysis Techniques,” के सम्बन्ध में सत्र को सम्बोधित किया जायेगा।