कोरोना वायरस : जापान के जहाज में मिले 64 मरीज, 200 से ज्यादा भारतीय भी फंसे

**      कोरोना वायरस: जापान के जहाज में मिले 64 मरीज, 200 से ज्यादा भारतीय भी फंसे


***     विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, जापान  के जहाज में फंसे भारतीयों को नहीं है कोरोना वायरस का संक्रमण. भारत लगातार रख रहा है नजर.



नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के चलते सभी देश चीन में फंसे अपने लोगों को वापस बुलाने में जुटे हुए हैं. भारत ने भी चीन में फंसे सभी छात्रों को एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस बुला लिया है.


इस बीच जापान के योकोहामा पोर्ट पर एक लक्जरी क्रूज़ पर कोरोना वायरस के 64 मरीजों की पुष्टि हुई है. इस क्रूज़ में यात्रियों और क्रू सदस्यों को मिलाकर कुल 3700 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें भारतीयों की संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है.


विदेश मंत्री शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते जापान अपतटीय क्षेत्र में अलग-थलग रखे गए क्रूज पोत में चालक दल के कई भारतीय सदस्य और भारतीय यात्री भी सवार हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं और भारत इस पूरी घटना पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.


जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, 'चालक दल के कई भारतीय सदस्य और कई भारतीय यात्री जापान अपतटीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते अलग-थलग रखे गए क्रूज पोत 'डायमंड प्रिंसेस' में सवार हैं. (तोक्यो में) हमारे दूतावास द्वारा उपलब्ध कराई गई नवीनतम सूचना के अनुसार कोई भी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं'.