मुख्यमंत्री पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत सेक्टर 9 में लगाया गया शिविर, व्यापारियों को जीएसटी का बताया गया लाभ

नोएडा। मुख्यमंत्री पंजीयन जागरूकता अभियान एवं वाणिज्य कर विभाग जीएसटी के अंतर्गत नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 की तरफ से आज 17 फरवरी सोमवार को सेक्टर 9 में एक शिविर का आयोजन किया गया।



नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन व्यापार के सम्मान का प्रतीक व व्यापार की उन्नति की प्रथम सीढ़ी है l 


इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर (स्टेट जीएसटी) परमानंद , डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार सिंह ,असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार ,रामेश्वर दुबे , वाणिज्य कर अधिकारी आरएन सिंह , पंकज कुमार  एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे l


उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लाभ से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पंजीयन प्राप्त करते हुए व्यापार किए जाने के कारण पूरे देश में कहीं से भी की गई खरीद पर( आई टी सी )का लाभ प्राप्त होता है l जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्राप्त करते ही जहां एक और व्यापार की सुविधा हेतु बैंक ऋण व अन्य सरकारी योजनाओं की पात्रता मिलती है, वहीं दूसरी ओर किसी दुर्घटना की स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ भी प्राप्त होता हैl


इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गर्ग, संजय अग्रवाल ,सुनील जैन, राधा कृष्ण गर्ग, पवन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल,  जय कुमार मोदी , अमित कथुरिया, वैभव भूपेंद्र मित्तल, रामप्रकाश शर्मा, नरेंद्र मलिक, अमर सिंह, विमल गोयल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे l