नोएडा में पालतू कुतों पर जुर्माना, आवारा कुत्तों की मौजे बहार

नोएडा। नोएडा शहर में प्राधिकरण जल्द ही पालतू कुतों का रजिस्ट्रेशन कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने की योजना बना रहा है। बहरहाल, नोएडा प्राधिकरण आवारा कुत्तों के आतंक से लगाम लगाने में नाकाम है। वहीं, पालतू  कुतों पर उसकी नज़र गड़ी हुई है।


बताया जा रहा है कि यदि कोई कुते पालने का शौकीन है तो उसे इसके लिए प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। पालतू कुते के मरने अथवा अन्य किसी दूसरों को पालने के लिए देने पर 15 दिनों के भीतर इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण को देनी होगी। यदि प्राधिकरण को समय से जानकारी नहीं दी गई तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। यदि कोई मकान या फ्लैट में  डॉग बिडिंग चलाता पकड़ा गया तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा।



उधर, नोएडा शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर शहरवासी चिंतित हैं। ये कुत्ते अब खूंखार भी होते जा रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के पास इसमें लगाम लगाने कोई भी सफल योजना नहीं है। लोगों का कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों में ही करीब कई बच्चों व महिलाओं को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। आवारा कुतों के काटे जाने से लोग अस्पताल में रैबिज का सुई लगाने के लिए लाईन में खड़े रहते हैं।


शहर में पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रहे आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने एक नीजी से करार किया है। करार के मुताबिक संस्थान को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुत्ते पकड़कर उनकी नसबंदी करना है।


उल्लेखनीय है कि शहर में दिसंबर माह में आवारा कुत्तों की गिनती कराई गई थी। इससे पता चला कि शहर में करीब 16,400 आवारा कुत्ते इस समय हैं। इस संबंध में शहर में कुत्तों की नसबंदी करने के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन काम कागजों में सिमटकर रह गया है। बहरहाल,  लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक हेपलाइन नंबर - 9999352343 भी जारी किया है। 24 घंटे चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर शहरवासी कुत्तों से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।