प्राधिकरण सीईओ रितु महेश्वरी ने की नोएडा के प्रगतिरत एवं भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा

नोएडा। आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने नोएडा में वर्तमान प्रगतिरत एवं भविष्य में प्रस्तावित की जाने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही प्रगतिरत परियोजनाओं को समय से पूरा कराने हेतु शीघ्र निविदा प्रकाशित किये जाने के निर्देश दिए।



इस समीक्षा बैठक में उन्होंने नोएडा में प्रगतिरत परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही सेक्टर 151 में बनाये जाने वाले गोल्फ कोर्स एवं हैबिटेट सेंटर की निविदा प्रकाशन मार्च माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने पार्थला चौक पर जाम की समस्या को मुक्त कराने हेतु फ्लाई ओवर के निर्माण की बात कही। यह 700 मीटर लम्बा सेंटर ब्रिज केबिल स्टेड होगा।इसका डिजाइन भी आज प्रस्तुत किया गया।इसका फाइनल राशि मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 4 अंडरपास प्रस्तावित किया। जिसमें एक अंडरपास 2.36 किमी पर बनना है, जिसकी निविदा स्वीकृत हो चुकी है। दो अंडरपास 10.300 किमी और 19.00 किमी की दूरी पर बनना है जिसकी न्यूनतम निविदा को स्वीकृत कराते हुए अनुबंध गठित कर कार्य कराए जाने  तथा चौथे अंडरपास 16.00 किमी की निविदा शीघ्र प्रकाशित होने की बात कही। साथ ही शहर में बने यूरियन एवं शौचालयों पर दरवाजे लगाने के निर्देश भी दिया।
उन्होंने सेक्टर 18 में ट्रैफिक जाम हेतु रोड पर गाड़ी खड़ी न किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही नो पार्किंग जोन बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 18 तक स्काई वॉक एवं फसाड लाईट की निविदा प्रकाशित किये जाने के निर्देश दिये।
शहीद भगत सिंह पार्क, हॉस्पिटल एवं 1,3,5 एवं 38 ए में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य मार्च माह के मध्यम तक पूरा कराने के निर्देश भी दिए। नोएडा प्राधिकरण के कार्यालयों पर 5 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने हेतु सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से परामर्श लेने की बात कही।
इसके अलावा नोएडा में 100 स्थानों पर व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का कार्य शीघ्र कराने की बात कही। सेक्टर 91, मेडिसिन पार्क एवं वाईआरएफ पार्क सेक्टर 14  में म्यूजिकल फाउंटेन एवं लाईट एवं लेजर शो के निविदा प्रकाशन करने हेतु कार्रवाई करने की बात कही।
एमपी रोड न. 1 पर ट्रैफिक जाम कम करने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात के सर्वे को सीआरआरआई से रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। नोएडा के विभिन्न स्थलों पर ई-साईकिल, डॉकिंग स्टेशन की निविदा प्रकाशन प्राधिकरण द्वारा कर दिया गया है जो 2 मार्च शाम 5 बजे तक अपलोड किया जा सकता है। 3 मार्च को बीड खोल दिया जायेगा।