पुलिस और नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सेक्टर 18 में बैठक सम्पन्न

नोएडा। नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन के सदस्यो एवं नोएडा पुलिस अधिकारियो डीसीपी 1,एसीपी 2 एवं अन्य अधिकारियो के साथ सेक्टर 18 में मनोहर लाल ज्वेलर्स पर हुई।



इस सभा मे नोएडा ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर सिंघल, अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, महासचिव सुशील कुमार जैन एवं भारी संख्या मे नोएडा से ज्वेलर्स उपस्थित हुये।
इस मिटिंग मे सुशील कुमार जैन ने व्यापारियो की ओर से निम्न मांग रखी।
1 ज्वेलर्स की सभी बाजारो मे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाय।
2 सभी बाजारो मे आने जाने वाले रास्ते एवं मैट्रो स्टेशन के नीचे नो वेंडर जोन, एवं ई रिक्शा को बैन किया जाय।
3 ऐसोसिएशन अपनी ओर से 60 कैमरे बाजार मे लगाने हेतु देकर उनकी देख रेख भी करेगी।
4 नोएडा के सभी यू टर्न्स पर कैमरे लगाकर उल्टी दिशा मे चलने वालो का चालान कराया जाय।
5 सेक्टर 18 की पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित की जाय।
6 सेक्टर 18 की बहुमंजलीय पार्किंग के रेट माल की पार्किंग की तरहा कम किये जाय।
7 सेक्टर 18 के व्यापारियो एवं उनके स्टाफ के लिये बहुमंजलीय पार्किंग मे निशुल्क पास दिया जाय।
8 सेक्टर 18  एफ ब्लाक स्थित बीयर एवं वाईन शाप्स को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाय।
9 व्यापारियो को तुरन्त आर्म्स लाईसेंस दिये जाय।


इस अवसर पर डी सी ने कहा की उपरोक्त में से कुछ मांग ऐसी है जिन्हे हम अगले सप्ताह तक काम करके पूरा कर देगे एवं कुछ मांगो को जो अन्य विभागो से संवन्धित है उन्हे पत्र लिखकर कार्यवाही करायी जायेगी। वहीं अनिता सिंह ने बाजार मे स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था कराने का मुद्दा उठाया।


कमल ज्वेरर्स के मालिक नरेश पवार के भाई मनोज ने अपराधियो को शीघ्र पकड़ने एवं अपराधियो का मकसद खोलने तथा कड़ी कार्यवाही की मांग की


डी सी पी ने कहा कि हम अपराधियो को शीघ्र ही पकड़ लेंगे एवं सख्त सजा दी जायेगी। इस अवसर पर सुधीर सिंघल चेयरमैन ने 10 कैमरे, राजेन्द्र वर्मा अध्यक्ष ने 5 कैमरे, राहुल गुप्ता ने 5 कैमरे,पुनीत बग्गा ने 5 कैमरे, संचालन सहित, एवं सभी व्यापारियो से दो कैमरे देने की बात कही।
सुधीर सिंघल चेयरमैन एवं राजेन्द्र वर्मा अध्यक्ष ने कहा कि मार्केट मे एसोसिएशन अपनी ओर से पाॅच गनमैन रखेगी।