यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शोरगुल से परेशान छात्र कर सकते हैं 112 डायल, मिलेगी पुलिस सहायता

नोएडा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 को देखते हुए यूपी पुलिस ने छात्रों के लिए अनोखी पहल शुरू की है। पढ़ाई के दौरान शोरगुल से यदि कोई छात्र परेशान है तो पुलिस उसकी मदद करने को तैयार रहेगी। ऐसे में छात्र यूपी पुलिस की 112 नंबर पर  डायल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं।  पुलिस मौके पर पहुंचकर शोरगुल को बंद कराएगी।



यूपी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 15 फरवरी से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस यह विशेष अभियान चलाने जा रही है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए यह कदम यूपी पुलिस ने उठाया है। 


अगर कोई निर्धारित मानक से अधिक आवाज करता पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया से लेकर 112 पर बच्चे कर सकते हैं शोरगुल की शिकायत। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


जनपद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में भी पुलिस इसको लेकर सतर्क रहेगी। अगर ऐसी शिकायत छात्रों द्वारा किये जाते हैं तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।