यूथ कांग्रेस यूपी में ला रही है यंग इंडिया बोले कार्यक्रम

नोएडा। देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केन्द्र सरकार को जगाने के लिए अब कांग्रेस नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट (एनआरयू) लाने के लिए यंग इंडिया बोले कार्यक्रम का आयोजन यूपी में करने जा रही है। इसमें  बेरोजगार युवाओं आंकड़ा व जानकारी लेकर सरकार के समक्ष पेश की जाएगी।



इसकी घोषणा बुधवार को यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, अमन सूदन व  युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि देेश में बेरोजगारी दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और सरकार हाथ पर हाथ धरे है।


वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो जुमला साबित हुआ है। नए रोजगार देने की बात तो दूर, जिनके पास रोजगार था, वह भी छिन गए। युवाओं को रोजगार देने के बजाय केन्द्र सरकार देशवासियों को सीएए, एनआरसी और एनआरपी जैसे मुद्दों पर भटकाने में लगी है। देश के नागरिकों को सबसे पहले रोजगार चाहिए, मगर सरकार उन्हें भटकाने के लिए नए-नए कानूनों के माध्यम से उलझाने में लगी है।


 यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि एनएसएओ के आंकड़ों के अनुसार भारत में बेरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा है। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2019 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.48 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। सिर्फ चार महीने में अकेले ऑटो सेक्टर से ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार हर 2 घण्टे में तीन बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं। साल 2018 में 12936 बेरोजगारों ने आत्महत्या की थी। यह आंकड़ा देश में किसानों की आत्महत्या से भी ज्यादा है।


ओमवीर यादव ने कहा कि मोदी ढाई लाख का चश्मा ग्रहण देखने के लिए लगाते हैं, लेकिन उन्हें देश में बेरोजगारी नहीं दिखाई देता। वहीं अमन सूदन ने कि यूपी में 34 लाख बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को भ्रमित करने का काम करती है। सरकार जन समस्याओं पर बात करती ही नहीं है।


इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, ललित अवाना, पवन शर्मा, इंद्रजीत तिवारी, रिजवान, मो. अली आदि उपस्थित रहे।