अखबारों से नहीं फैलता कोरोना वाइरस

नई दिल्ली। कोरोना वाइरस को लेकर तरह-तरह की बात गढ़ी जा रही है. पर, कोरोना से मुकाबले के लिए एहतियात बरतना जारी रखना होगा। इस एहतियात के दायरे में अखबार, करेंसी, दूध या ब्रेड के पैकेट जैसी चीजें नहीं आती हैं. इनमें से किसी से भी कोरोना का वायरस नहीं फैलता है. इसका वायरस केवल ऐसे लोगों के संपर्क में आने से फैलता है, जो इससे संक्रमित हैं. बस, सावधानी बरतें और सतर्क रहें.